पेरियार के द्वारा ईश्वर से किए गए ये 15 सवाल, कहने को तो ईश्वर को संबोधित हैं, पर वास्ताव में समाजिक रूप से अंधविश्वासों पर प्रहार हैं।

पेरियार के द्वारा ईश्वर से किए गए ये 15 सवाल, कहने को तो ईश्वर को संबोधित हैं, पर वास्ताव में समाजिक रूप से अंधविश्वासों पर प्रहार हैं।

✅ 1. क्या तुम कायर हो जो हमेशा छिपे रहते हो, कभी किसी के सामने नहीं आते? 

✅ 2. क्या तुम खुशामद परस्त हो जो लोगों से दिन रात पूजा, अर्चना करवाते हो? 

✅ 3. क्या तुम हमेशा भूखे रहते हो जो लोगों से मिठाई, दूध, घी आदि लेते रहते हो ? 

✅ 4. क्या तुम मांसाहारी हो जो लोगों से निर्बल पशुओं की बलि मांगते हो? 

✅ 5. क्या तुम सोने के व्यापारी हो जो मंदिरों में लाखों टन सोना दबाये बैठे हो? 

✅ 6. क्या तुम व्यभिचारी हो जो मंदिरों में देवदासियां रखते हो ? 

✅ 7. क्या तुम कमजोर हो जो हर रोज होने वाले बलात्कारों को नही रोक पाते? 

✅ 8. क्या तुम मूर्ख हो जो विश्व के देशों में गरीबी-भुखमरी होते हुए भी अरबों रुपयों का अन्न, दूध,घी, तेल बिना खाए ही नदी नालों में बहा देते हो? 

✅ 9. क्या तुम बहरे हो जो बेवजह मरते हुए आदमी, बलात्कार होती हुयी मासूमों की आवाज नहीं सुन पाते? 

✅ 10. क्या तुम अंधे हो जो रोज अपराध होते हुए नहीं देख पाते? 

✅ 11. क्या तुम आतंकवादियों से मिले हुए हो जो रोज धर्म के नाम पर लाखों लोगों को मरवाते रहते हो? 

✅ 12. क्या तुम आतंकवादी हो जो ये चाहते हो कि लोग तुमसे डरकर रहें? 

✅ 13. क्या तुम गूंगे हो जो एक शब्द नहीं बोल पाते लेकिन करोड़ों लोग तुमसे लाखों सवाल पूछते हैं? 

✅ 14. क्या तुम भ्रष्टाचारी हो जो गरीबों को कभी कुछ नहीं देते जबकि गरीब पशुवत काम करके कमाये गये पैसे का कतरा-कतरा तुम्हारे ऊपर न्यौछावर कर देते हैं? 

✅ 15. क्या तुम मुर्ख हो कि हम जैसे नास्तिकों को पैदा किया जो तुम्हे खरी खोटी सुनाते रहते हैं और तुम्हारे अस्तित्व को ही नकारते हैं?

Popular posts from this blog

IMPORTANT LINKS THAT HELP TO FIGHT CORRUPT SYSTEM

Kindly share labour helplines numbers

Kindly read and share the list of books